मुज़फ्फरनगर, एसएसपी ने स्वयं संभाली बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान, त्योहारों में शाम बाजारों में बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत शाम को एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस अमले के साथ शिव चौक, भगत सिंह रोड, रुड़की रोड व झांसी रानी चौक सहित मुख्य बाजारों का पैदल गश्त कर मुआयना किया।व पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
By muzaffarnagarviews
ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS