लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए प्रदेश की उपलब्धि बताई, उन्होंने कहा प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत 13 करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला उत्तर प्रदेश ने देश का पहला राज्य बनने का रिकॉर्ड कायम किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और कोरोना वॉरियर्स की प्रतिबद्धता व अनुशासित जन सहयोग को समर्पित किया है। साथ ही लोगों से कोरोना का टीका लगवाने का आह्वान भी किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में शुक्रवार को 13,0074622 लोगों का टीकाकरण हो चुका था। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार को तेजी से बढ़ाने के लिए 15 दिसंबर तक प्रदेश के 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए हैं।