जमीन विवाद को लेकर
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी, गुस्साए
लोगों ने फूंके कई मकान, आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों का जमकर बवाल,
कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
![]() |
SOURCE BY NET |
मिली जानकारी के
अनुसार, कौशांबी के हररायपुर में पिता, बेटी
और दामाद की हत्या के बाद नाराज ग्रामीणों ने करीब 12 घरों में आग लगा दी, तीन लोगों की हत्या के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए है और पूरे इलाके
में हंगामा करने लगे, भारी पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया।
दि0 15.09.2023 को प्रातः थाना संदीपनघाट के ग्राम मोहद्दीनपुर गौस में जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्या तथा पीड़ित पक्ष के परिजनों द्वारा विपक्षियों के घरों में आग लगा देने की घटना में आग पर नियंत्रण कर, की जा रही कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/lWwtYnPwyv
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) September 15, 2023