दीवाली से उत्तरकाशी सुरंग में फँसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन के मंगलवार रात क़रीब साढ़े 8 बजे के बाद मजदूरों के परिजनों, रेस्क्यू में लगी राज्य व केंद्रीय टीमों ने राहत की सांस ली।
उत्तरकाशी से आई बड़ी ख़बर, आज मजदूरों के घरों में दीवाली जैसा माहौल दिखाई दिया, किसी ने शंख बजाकर पूजा की तो कहीं दुआएं पढ़ी गयी। सुरंग में लंबे समय से फंसे हुए 41 मजदूरों को आज बड़ी कठिनाइयों से गुजरने के बाद आखिरकार निकाल लिया गया।
भारत माता की जय के जयघोष के बीच रात क़रीब साढ़े 8 बजे तक सभी 41 मजदूरों सुरंग से बाहर निकाल लिया गया है।
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने फ़ोन कर सिलक्यारा टनल में फँसे श्रमिकों के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु बधाई दी। साथ ही श्रमिकों को बाहर निकालने के पश्चात उनकी स्वास्थ्य संबंधी देखभाल और सभी को उनके गंतव्य तक भेजे जाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली।
माननीय…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023