आज दिनांक 09.11.2024, दिन शनिवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में इनसाइट टॉक्स डिजिटल प्लेटफॉर्म का समृधि त्यागी कैरियल काउन्सलर, डॉ0 ईश्वर चन्द्रा बाल रोग विशेषज्ञ, राधामोहन तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पीकमैके, डॉ0 सुभाष शर्मा पूर्व अध्यक्ष आयुष बोर्ड, डॉ0 कुलदीप मलिक अध्यक्ष वेदाराना फाउन्डेशन, डॉ0 अरूण कुमार सी0सी0आर0डी0 कॉलेज, देवराज पंवार वरिष्ठ समाजसेवी, पी0के0 निरवाल सोशल इन्फ्लूएंसर, संदीप मुद्गल प्रतिष्ठित शिक्षाविद पब्लिक स्पीकर, माया देवी सशक्त महिला, आशुराज चौधरी सोशल इन्फ्लूएंसर, विकास बालियान अभिनेता, सोनिया लुथरा टेªनर, डॉ0 प्रेरणा मित्तल प्रधानाचार्या श्री राम कॉलेज, राजेन्द्र सिंघल, मास्टर विजय सिंह, डॉ0 विनोद कश्यप चैयरमेन एन0आई0एच0, प्रेरक जैन, ममता अग्रवाल अध्यक्ष खुशी हरपल, देवेन्द्र दहिया, धर्मवीर बालियान अध्यक्ष जाट महासभा डॉ0 राजीव कुमार वाइस चैयरमेन इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रजवल्लित कर शुभारम्भ किया गया।
इनसाइट टॉक्स के फाउन्डर प्रवेन्द्र दहिया द्वारा अवगत कराया गया कि इनसाइट टॉक्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ऐसे व्यक्तियों को जिन्होंने अपने जीवन में आने वाले संघर्ष एवं चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सफलता के शीर्ष को प्राप्त कर अपने आप को प्रेरणा स्रोत के रूप में स्थापित किया है, उन्हें अवसर प्रदान करेगा। इनसाइट टॉक्स डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान कर ऐसे व्यक्तियों, उनकी कहानियों एवं आवाज को समाज तक पहुँचाने के लिए प्रसारित करेगा।
इनसाइट टॉक्स के प्रथम एपिसोड के प्रथम प्रतिभागी पी0के0 निर्वाल ने दोस्त की चुनौती को स्वीकार करने के साथ सोशल मीडिया में शुरूआत की, उन्होंने तीन महीने का चुनौती भरा समय गुजारने के बाद सफलता हासिल की। उनका कहना है कि किसी भी काम की शुरूआत करने की कोई उम्र नहीं होती, आप अपनी जिन्दगी को अपने तरीके से जिये जैसे लोग अपने घर की चाबी किसी अन्य को नहीं देते आप भी जिन्दगी की चाबी क्यों किसी के हाथ में देते हो, जो बराबरी नहीं कर सकते है वही आलोचना करते है।
इनसाइट टाक्स के प्रथम एपिसोड के द्वितीय प्रतिभागी संदीप मुद्गल प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, पब्लिक स्पीकिंग टेªनर दिल्ली द्वारा अपनी प्रेरक कहानी साझा की, जिसमें उन्होंने चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने आपको मेहनत में खर्च किया है उसे लोगों ने गूगल पर सर्च किया है, संदीप मुद्गल ने प्रेरणादायक पंक्तियों के साथ कि खोल दे पंख मेरे कहता है पंरिदा, अभी और उडान बाकी है, जमीन नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,।
इनसाइट टॉक्स के प्रथम एपिसोड के तृतीय प्रतिभागी माया देवी जो पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला एक महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है जो 2002 से जीवन यापन हेतु निरन्तर संघर्ष करते हुए व्यवसायिक वाहन चलाकर मुजफ्फरनगर से खतौली माल ढुलाई करती है, दो अपनी नाबालिक बेटियों का पालन, पोषण एवं शिक्षण कर उनसे भविष्य को संवारने हेतु स्वयं अपने स्तर से निरन्तर प्रयासरत है, इनका जीवन कठिनाईयों भरा एवं संघर्षशील रहा है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।
इनसाइट टॉक्स के शुभारम्भ के अवसर पर सभी अतिथियों, शिक्षाविदों एवं गणमान्यों द्वारा इनसाइट टॉक्स के शुभारम्भ के अवसर पर इनसाइट टॉक्स के फाउण्डर को जनपद में एक नई सोच, एक नई पहल के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म की स्थापना के लिए शुभ कामनाएं एवं बधाई दी गयी।
इनसाइट टॉक्स के फाउण्डर प्रवेन्द्र दहिया द्वारा सभी अतिथियों को सम्मान प्रतीक भेंट कर अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त किया गया।
मंच संचालन डॉ0 राजीव कुमार एवं प्रवेन्द्र दहिया द्वारा संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के अन्त में श्री चन्द्रपाल सिंह उपाध्यक्ष एफिलियटिड स्कूल्स एवं सोशयल वैलफेयर एशोसिएशन द्वारा उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इनसाइट टॉक्स शुभारम्भ कार्यक्रम को सफल एवं सार्थक बनाने में पंकज धीमान, रजनीश कुमार, अनिल शास्त्री, कुलदीप सिवाच, चन्द्रवीर सिंह, महेशपाल सिंह, विशेष रघुवंशी, यशपाल सिंह विश्वबन्धु, सतेन्द्र सैनी, मौ0 शहजाद एवं होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
Advertisement