Breaking
3 Aug 2025, Sun

आतंकवादियों से हम सबको मिलकर लड़ना है, कश्मीर को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे- फ़ारुख़ अब्दुल्ला

 सांसद फारूख अब्दुल्ला ने आज बुधवार को कहा कश्मीर कभी भी पाकिस्तान की हिस्सा नहीं बनेगा और हमेशा भारत के साथ ही रहेगा।

नेट फोटो

 श्रीनगर, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारुख़ अब्दुल्ला ने आज कहा कि कश्मीर कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा, हमेशा भारत के साथ ही रहेगा। उन्होंने कहा चाहे कुछ भी हो जाये, आतंकवादी उन्हें छलनी ही क्यों ना कर दें।

सांसद फ़ारुख़ अब्दुल्ला कुछ दिन पूर्व आतंकी हमले में मारे गए प्रिंसिपल सुपिन्दर कौर के अंतिम अरदास के लिए गुरुद्वारा शहिद बंगला भगत में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा मैं यहाँ कभी भी पाकिस्तान नहीं बनने दूंगा, हम भारत के हिस्सा हैं और रहेंगे, चाहे कुछ भी हो जाये। आतंकवादी हमारी सोच को नहीं बदल सकते, हम सबको उनसे मिलकर लड़ना है।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *