मुजफ्फरनगर, आगामी चुनावों के मद्देनजर सभी राजनेताओं का आगमन जारी है, आज गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुज़फ्फरनगर आ रहे हैं। जिसके चलते मुजफ्फरनगर पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है आज सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नगर में ई-रिक्शा नहीं चलेंगी। इसका उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा चालकों पर कड़ी कार्रवाई व जुर्माना लगाया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुज़फ्फरनगर कार्यक्रम तय हुआ है, आज लगभग दोपहर 12 बजे बुढ़ाना के डीएवी कॉलेज के मैदान में उनका हैलीकॉप्टर उतरेगा, जहाँ कश्यप महासम्मेलन में शिरकत करेंगे।
उसके बाद करीब 3 बजे हैलीकॉप्टर मुज़फ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचेगा, जहाँ से अखिलेश यादव सीधा पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के प्रेमपुरी निवास पर पहुंचेंगे। प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटा हुआ हैं।