वायरल बुख़ार आगरा में कहर मचा रहा है, प्रशासनिक अधिकारी हो गए सतर्क
आगरा, मोहब्बत नगरी आगरा में वायरल बुख़ार का सिलसिला थमता दिख नहीं रहा है, रहस्यमयी बुख़ार ने कहर मचा रखा है, अब तक बुख़ार की वजह से 29 बच्चों की जान जा चुकी है।
छोटे-छोटे बच्चों की इस रहस्यमयी बुख़ार ने जिंदगी छीन ली, बताया जा रहा है इस बुखार से चण्डीगदशाला ग्राम में 6 महीने के बच्चे की जान ले ली है। जिलाधिकारी सहित समस्त चिकित्सा विभाग एक्टिव मोड में आ गए हैं।
सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में जांच ना करवाना और अच्छे विशेषयज्ञ डॉक्टरों से इलाज ना कराना बताया जा रहा है।