मुज़फ्फरनगर, जिला पंचायत सभागार में जनपद के समस्त विकास खंड से 5-5 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफ़ोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यकत्रियों द्वारा प्रत्येक माह बाल विकास विभाग से संबंधित विवरण की फीडिंग किये जाने के उद्देश्य से स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है।
जिलाधिकारी ने स्मार्टफोन वितरण के उद्देश्य एवं स्मार्टफोन पर प्रत्येक माह की जाने वाली फीडिंग पर प्रकाश डाला। आंगनबाडी कार्यकत्रियो द्वारा स्मार्टफोन पर 0-6 वर्ष के बच्चो, गर्भवती व धात्री महिलाओ तथा 11-14 वर्ष की किशोरी बालिकाओ के अतिरिक्त ड्राई राशन प्राप्ति एवं वितरण, वृद्धि अनुश्रवण (वजन एवं लम्बाई), वेक्सीनेशन, महिलाओ एवं किशोरियो में एनीमिया की स्थिति तथा 06 माह तक के बच्चो को अनिवार्य स्तनपान आदि की फीडिंग भी प्रतिमाह की जानी है। स्मार्टफोन पर की जाने वाली फीडिंग के आधार पर समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियो को प्रतिमाह कार्य आधारित प्रोत्साहन धनराशि के भुगतान के विषय में भी समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियो को अवगत कराया गया। स्मार्टफोन के साथ-साथ छोटे बच्चों की लम्बाई मापने हेतु इन्फेन्टोमीटर के वितरण की शुरुआत भी की गई।