अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पान मसाला कमला पसंद के विज्ञापन का करार खत्म किया
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल हुए थे वह एक पान मसाला के विज्ञापन में काम कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार अब उन्होंने उक्त विज्ञापन को स्वतः रोक दिया है और पान मसाला कंपनी को विज्ञापन की मिली फ़ीस भी वापस लौटा दी है। उन्होंने ये कदम उठा कर नौजवान पीढ़ी को तम्बाकू व पान मसाला खाने से रोकने और अमिताभ बच्चन के विज्ञापन से वह मोटिवेट न हों। इसलिए अभिनेता ने उक्त विज्ञापन के करार को तोड़ दिया है।