शहर में बढ़ती जनसंख्या, सड़कों पर ट्रैफ़िक और साथ में सड़कों पर फैलता अतिक्रमण यातायात में बाधा तो पहुंचा रहा है, जिसका स्थाई समाधान भी होता दिखता नहीं। फिर भी अतिक्रमण अभियान कुछ समय बाद चलता जरूर है अतिक्रमण करने वालों में हलचल होती जरूर है, फिर भी अतिक्रमण होता जरूर है।
जरूरत है तो स्थाई समाधान की जिससे सड़कें चौड़ी भी हो औऱ यातायात में जाम की समस्या से भी दीर्घकालीन मुक्ति मिल सके।
फाइल फ़ोटो |
मुजफ्फरनगर, नगर में बढ़ता अतिक्रमण और सड़कों पर उमड़ता ट्रैफिक वास्तव में चिन्ताजनक होता जा रहा है। दुकानदारों के अतिरिक्त सड़कों पर स्थाई दुकानें सजाये फल, फूल व सब्जी वालों ने सड़कों पर ऐसे कब्जा किया हुआ है मानों अपनी ही सम्पत्ति हो! अतिक्रमण अभियान के चलते ही ये सड़क पर अतिक्रमण करने वाले सब इधर-उधर खिसक जाते हैं, प्रशासन के वहाँ आगे जाने के बाद धीरे-धीरे फिर वहीं स्थित हो जाते हैं। कुछ दुकानदार तो ठीये लगवा कर अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं।
आज फिर नगर पालिका परिषद ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण करने वालों के धारा 265 में चालान काटे।
शहर के मुख्य बाज़ार झांसी रानी, शिव चौक, मीनाक्षी चौक, मेरठ रोड, टाऊन हाल के आसपास अनेक लोगों के चालान काटे गये।
झांसी रानी पार्क पर लगे चाट वालों, टॉउन हाल के बाहर बैठे फल व जूस वालों तथा मेरठ रोड पर बैठे फूल वालों के चालान काटे गए। जिन्हें सीजेएम कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया।