मुज़फ्फरनगर, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी आज मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
जयंत चौधरी का हैलीपैड पर स्वागत करते स्थानीय नेता |
बुढ़ाना विधानसभा में आज राष्ट्रीय लोक दल पार्टी द्वारा 2022 के चुनाव को लेकर एक राष्ट्रीय लोक दल आशीर्वाद पथ यात्रा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जयंत चौधरी दोपहर 2:00 बजे बुढाना के डीएवी इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचे। जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री योगराज सिंह, बसपा के पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमपाल शास्त्री, पार्टी के प्रभारी अभिषेक चौधरी और किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद जोला भी मंच पर मौजूद रहे।
जयंत चौधरी ने कहा अगर हमारी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनी तो पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना करेंगे।